वार्ड 13 में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ — बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दो बूंदें

सिवनी मालवा (प्रतीक पाठक )

नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 13 गोटियापुरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में रविवार को देशव्यापी पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद डा. किरण राठौर और विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर उपस्थित बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई।ऊषा कार्यकर्ता रजनी केवट ने बताया कि अभियान के दौरान हर वार्ड के घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी ताकि कोई बच्चा छूटे नहीं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीना राहोत ने कहा कि यह अभियान 12, 13 और 14 अक्टूबर तक चलेगा।डा. किरण राठौर ने कहा कि पोलियो जैसी बीमारी ने अतीत में कई बच्चों को जीवनभर के लिए विकलांग बना दिया था, लेकिन जागरूकता और सरकार की नीतियों से भारत पोलियो मुक्त बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं।अभियान में वार्डवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेष रूप से दिव्या-विपिन, प्रांजलि-विपिन, वासु-हरिओम, देवांश-भरत, मिसीता-शंकरलाल, रूपाली-शुभम, सियोना-विकास, नियोमी-आकाश सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे। पूरे आंगनबाड़ी केंद्र में “दो बूंद जिंदगी की” के नारों से गूंज उठी और सभी ने मिलकर वार्ड 13 को पोलियो मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

Spread the love