सिवनी मालवा (पवन जाट )
देशभर में जहरीले कफ सिरप के सेवन से 19 मासूम बच्चों की मौत के मामले ने गंभीर रूप ले लिया है। इसी विषय को लेकर सिवनी मालवा नगर कांग्रेस ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रति तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।नगर कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने तहसील क्षेत्र के सभी अस्पतालों, दवा दुकानों और निजी मेडिकल स्टोर्स पर फौरन जांच शुरू करने की मांग की है। कांग्रेस ने कहा कि यह घटनाएं न केवल बेहद दर्दनाक हैं, बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था की बड़ी लापरवाही को भी उजागर करती हैं!
तहसील क्षेत्र में बिक रहे सभी कफ सिरप और बच्चों की दवाओं के सैंपल लेकर प्रयोगशाला में जांच कराई जाए। जिन ब्रांडों या कंपनियों के सिरप पर देशभर में सवाल उठे हैं, उन्हें तत्काल प्रतिबंधित किया जाए।दोषी मेडिकल स्टोर्स या अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।नगर कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी।कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि “बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है — किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस मोके पर स्वदेश शर्मा (नगर कांग्रेस अध्यक्ष), विकास पाठक, दीपक गोस्वामी, प्रशांत रघुवंशी, देवेंद्र यदुवंशी, संजय नायडू, शरद अहीर, ललित केवट, नीलेश, सुमित नगर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।