गाड़ी चलाते समय रहें सावधान – 22 सितंबर तक चलेगा पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

सड़क हादसों पर रोक लगाने और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस 8 सितंबर से 22 सितंबर तक पूरे प्रदेश में विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान यातायात नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चल रहे इस अभियान में जिले के हर थाना क्षेत्र और यातायात पुलिस संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही है।

 अभियान के पहले दिन की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरन सिंह के मार्गदर्शन और डीएसपी यातायात व सभी एसडीओपी के नेतृत्व में सोमवार को जिलेभर में विशेष चेकिंग की गई।

थाना कोतवाली – 10 चालान

थाना सोहागपुर – 27 चालान

थाना इटारसी – 16 चालान

थाना पथरौटा – 13 चालान

थाना बनखेड़ी – 14 चालान

थाना पचमढ़ी – 08 चालान

यातायात नर्मदापुरम – 36 चालान
(अन्य थाना क्षेत्रों सहित कुल 210 चालान)

इस कार्रवाई में ₹77,800 का जुर्माना वसूला गया।

 किन-किन नियमों पर हुई कार्रवाई?

तेज रफ्तार – 1 मामला

मोबाइल का उपयोग – 3 मामले

नाबालिग चालक – 2 मामले

बिना हेलमेट – 147 मामले

बिना सीट बेल्ट – 31 मामले

शराब पीकर वाहन चलाना – 1 मामला

अन्य धाराओं में – 25 मामले

पुलिस की सख्त चेतावनी

अभियान के दौरान स्कूल-कॉलेज के आसपास विशेष निगरानी रखी जाएगी। नाबालिग द्वारा वाहन चलाते पाए जाने पर न सिर्फ चालान होगा बल्कि वाहन का पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन अभियान की समीक्षा कर रहे हैं, वहीं पुलिस मुख्यालय भी जिलावार रिपोर्ट ले रहा है।

Spread the love