प्रतीक पाठक नर्मदापुरम-
नर्मदापुरम नगरपालिका के नए स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने पदभार ग्रहण करते ही साफ-सफाई को लेकर सख्ती और सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। अपने पहले ही दिन उन्होंने शहर के प्रमुख नालों और नालियों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया और स्वयं खड़े होकर सफाई अभियान की निगरानी की।
अनुराग तिवारी का यह जमीनी रुख नगरवासियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। वे खुद फील्ड में जाकर सफाई कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं और साथ ही यह संदेश भी दे रहे हैं कि नगर को स्वच्छ बनाने के लिए केवल आदेशों से नहीं, बल्कि जिम्मेदारी की भावना से काम करना होगा।
नर्मदापुरम की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए अनुराग तिवारी ने प्राथमिकता के तौर पर जाम नालों की सफाई, कचरा निस्तारण की व्यवस्था और नियमित निगरानी पर जोर देने की बात कही है। शहरवासियों ने भी उनकी कार्यशैली की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि नर्मदापुरम जल्द ही एक स्वच्छ और सुंदर नगर के रूप में स्थापित होगा।