2 सूरमा बल्लेबाज तो एक ‘सबसे लंबा’ गेंदबाज… 8 अगस्त को जन्में ये 3 भारतीय क्रिकेटर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में 8 अगस्त का दिन खास है। इस दिन भारत के तीन ऐसे क्रिकेटरों का जन्म हुआ था, जिसमें दो बल्लेबाज और एक तेज गेंदबाज थे। यह तीनों ही खिलाड़ी अपार प्रतिभा के धनी थे, जिन्होंने अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया। 8 अगस्त 1968 को जन्मे एक ऐसे गेंदबाज की 90 के दशक में एंट्री हुई, जिसने अपनी कद काठी और गेंदबाजी से काफी चर्चाएं बटोरी। यह वह समय था, जब जवागल श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद की जोड़ी की तूती बोलती थी।आइये आपको उन तीन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जिनका 8 अगस्त को जन्म हुआ था।

Spread the love