ककोलत की मनोरम वादियों का फिर से लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक, सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन

नवादाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ककोलत जलप्रपात का उद्घाटन किया जाएगा। तीन साल बाद इसे पुनः पर्यटकों के लिए खोला गया है। यहाँ कैफेटेरिया, चेंजिंग रूम, पार्किंग और प्राथमिक उपचार जैसी उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मुख्य झरने के कुंड का भी विकास किया गया है।ककोलत जलप्रपात लगभग तीन साल से बंद रहा। यह पर्यटन स्थल नए सिरे से बनकर तैयार है। दो साल पहले नीतीश कुमार ने ककोलत का दौरा किया था और इसे नए सिरे से बनाने का वादा किया था। अब यह वादा पूरा होने जा रहा है।

ककोलत जलप्रपात आने वाले पर्यटकों के लिए कई सुविधाएं

ककोलत जलप्रपात पर्यटकों के लिए पहले से बेहतर सुविधाओं से लैस होगा। यहाँ आने वालों को कैफेटेरिया, चेंजिंग रूम, अमानती घर, पार्किंग, पेयजल, प्राथमिक उपचार, महिला-पुरुष शौचालय, पर्यटक सूचना केंद्र, प्राकृतिक कुंड जैसी सुविधाएं मिलेंगी। मुख्य झरने के कुंड को भी आकर्षक बनाया गया है। यहां आकर्षक रेलिंग, सुंदर सीढ़ियाँ, सेल्फी पॉइंट और आकर्षक मुख्य द्वार बनाए गए हैं।

नीतीश कुमार ने पिछले दौरे में दिलाया था भरोसा

नीतीश कुमार ने अपने पिछले दौरे पर कहा था कि ककोलत को नए सिरे से बनाया जाएगा और पर्यटकों को अबतक की सबसे अच्छी सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। ककोलत जलप्रपात के खुलने से पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

पार्किंग की होगी व्यवस्था

वाहन पार्किंग की सुविधा होगी. महिलाओं के लिए कपड़े बदलने के लिए कमरे की व्यवस्था होगी। पर्यटक प्रदूषण मुक्त वातावरण में मुख्य द्वार नेचर सफारी का आनंद ले सकेंगे। ककोलत में प्रवेश के लिए 10 टिकट काउंटर बनाये गये हैं। प्रवेश शुल्क 10 रुपये निर्धारित किया गया है। दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग शुल्क 20 रुपये, तीन पहिया वाहनों के लिए 30 रुपये, चारपहिया वाहनों के लिए 50 रुपये और बसों व भारी वाहनों के लिए 100 रुपये निर्धारित किया गया है।

Spread the love