सारा अली खान ने कम समय में ही अपने लिए इंडस्ट्री में खास जगह बना ली है। ऐसा नही कहा जा सकता कि फिल्मी परिवार से होने की वजह से उनका ये सफर आसान रहा बल्कि उन्होंने अपनी फिल्मों में मेहनत दिखाई है। उन्होंने अपने काम से लोगों का दिल जीता है। वहीं फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ और कॉन्ट्रोवर्सी से भी उन्होंने खूब चर्चा बटोरी है।
महज 16 साल की उम्र में सारा को बॉलीवुड के एक मशहूर डायरेक्टर ने कोर्ट में घसीटा था और उन पर कई आरोप लगाए थे। इस मामले में वह इतनी बुरी तरह फंस गई थीं कि मदद के लिए पापा सैफ अली खान और करण जौहर को दखल देना पड़ा। आखिर क्या था ये पूरा मामला, आपको बताते हैं।