प्रतीक पाठक नर्मदापुरम सिवनी मालवा –
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नर्मदापुर जिले का जिला अभ्यास वर्ग का हुआ शुभारंभ।
उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री सनूप सिंह यदुवंशी ने बताया कि संगठन तंत्र एवं रीति का ज्ञात कराने हेतु अभ्यास वर्ग लगाए जाते हैं।
विश्व हिंदू परिषद नर्मदापुर जिले का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग स्थानीय श्री राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर में कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर पूज्य संत मनीषानंद महाराज पूज्य आचार्य पुनीत दुबे विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह मंत्री जितेंद्र सिंह चौहान प्रांत सह धर्म प्रसार प्रमुख भंवर सिंह शेखावत प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर जिला अध्यक्ष डॉ सुभाष दुबे आदि अतिथियों ने संगठन पद्धति श्री राम विजय महामंत्र कर भगवान श्री राम चंद्र जी की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। अभ्यास वर्ग उदघाटन कार्यक्रम में आशीष वचन पूज्य संत मनीषानंद महाराज ने कहा कि हिंदू समाज के सम्मान की लड़ाई विश्व हिंदू परिषद लड़ता हे इस जिला अभ्यास वर्ग से हम प्रशिक्षित होकर देश धर्म के लिए कार्य में लगे पूज्य आचार्य पुनीत दुबे ने कहा कि हिंदू धर्म पर जिस गति से विधर्मी मेलेच्छो के अत्याचार बढ़ रहे हैं हम सभी को इनका प्रतिकार करने लगना होगा ।जिला अभ्यास वर्ग में प्रांत सह मंत्री जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि जब विश्व में हिंदू अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा था जब इस देश की सरकार हिंदू जन भावना का दमन कर रही थी तब इस देश के पूज्य संतों के मार्गदर्शन में 1964 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की गई अपने स्थापना काल से ही हिंदू धर्म संरक्षण एवं मानबिन्दुओं की रक्षा करते है और सेवा बस्तियों में सेवा का कार्य कर रहा है।संचालन जिला मंत्री चेतन सिंह जी राजपूत ने किया।
उक्त अवसर पर जिले एवं प्रखंड की समिति उपस्थित रही।