भव्य चातुर्मास सत्संग भव्य वाहन शोभायात्रा का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया भव्य पुष्प वर्षा स्वागत अभिनंदन

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

हनुमान मंदिर से खेड़पा धाम सरकार श्री श्री 1008 स्वामी श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज के भव्य चातुर्मास सत्संग समारोह अवसर पर नगर से निकली भव्य शोभायात्रा का स्थानीय जय स्तंभ चौक पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर भारतीय जनता पार्टी पूर्व जिला महामंत्री रघुवीर सिंह राजपूत जी वरिष्ट पार्षद ईश्वर जमींदार जी नगर संयोजक भुरू बग्गन जी पार्षद डा किरण राठौर जी जी पप्पू बातव जी नगर सह सेवा प्रमुख सुशील गोहर जी महेश सरदार जी नगर सामाजिक समरसता प्रमुख रविन्द्र छिरेले जी सौरभ महोरिया जी रूपसिंह राठौर जी नकुल कालोसिया जी राज राठौर जी लच्छाराम जक नोरे जी मुकेश जक नोरे जी प्रतीक गोहर जी हिमांशु गोहर जी डुग्गू टांक जी संजय ठाकुर जी मंसू पाटिल जी छोटू ध्यापड़ियां जी प्रताप ठाकुर जी के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण नागरिक जन उपस्थित थे।

Spread the love