
(प्रतीक पाठक नर्मदापुरम)
शहर की वरिष्ठ नागरिक समिति की मासिक बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ समिति सदस्यों के आपसी संवाद और सकारात्मक विचार-विमर्श के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन पंकज बरगले ने कुशलता से किया।बैठक के दौरान जन्मदिन मना रहे वरिष्ठ सदस्यों डॉ. ए.के. त्रिपाठी, डी.के. श्रीवास्तव, प्रभात पांडे एवं सियाराम यादव को मंच पर आमंत्रित कर तिलक लगाकर, माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंकज बरगले द्वारा वरिष्ठजनों पर आधारित एक मधुर गीत की प्रस्तुति दी गई, जिसे सभी ने सराहा।समिति द्वारा होटल व्यवसायी विजय कंबोज का भी सम्मान किया गया। वहीं बैठक में विशेष रूप से उपस्थित डॉ. शाश्वत बुचके का आत्मीय स्वागत किया गया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को ठंड के मौसम में स्वस्थ रहने के लिए उपयोगी स्वास्थ्य सुझाव दिए।बैठक में आगामी गतिविधियों पर भी चर्चा हुई। जनवरी माह में सभी सदस्यों के लिए परिवार सहित पिकनिक आयोजन का सुझाव दिया गया, वहीं फरवरी माह में किसी ग्राम में स्वास्थ्य सेवा शिविर आयोजित करने की योजना बनाई गई। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत बंद किए जाने के विषय पर भी चर्चा कर आगे रणनीति बनाने का निर्णय लिया गया।स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं, समस्याओं और समाधान पर भी गंभीर मंथन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रदीप जैन ने किया। बैठक में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
