इस रक्षा बंधन देखें ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना’, रुला देगी ऋतु सिंह और देव सिंह की भोजपुरी फिल्‍म

सोमवार, 19 अगस्‍त को देशभर में रक्षा बंधन का पावन त्‍योहर मनाया जाएगा। भाई-बहन के प्‍यार और अटूट रिश्‍ते के इस पर्व पर भोजपुरी सिनेमा की पेशगी के तौर पर फिल्‍म ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ का भी प्रीमियर हो रहा है। ‘दंगल ऐप’ पर देव सिंह और ऋतु सिंह स्टारर इस फिल्म को स्‍ट्रीम किया जा रहा है। इसका प्रसारण शनिवार, 17 अगस्त की शाम 6 बजे और फिर रविवार, 18 अगस्त को सुबह 10 बजे होगा।

फिल्म ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ के लीड एक्‍टर देव सिंह कहते हैं, ‘इस फिल्म में काम करना मेरे लिए एक बेहद भावुक अनुभव था। भाई-बहन का रिश्ता हमारे समाज में बहुत महत्वपूर्ण और खास होता है। इस फिल्म ने इस रिश्ते की गहराई और मजबूती को खूबसूरती से प्रस्तुत किया है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी इसे देखकर उतनी ही भावुकता महसूस करेंगे, जितनी हमने इसे बनाते समय की थी। मैं दर्शकों से आग्रह करूंगा कि वे इस फिल्म को अपने परिवार के साथ देखें और इस खास रिश्ते को और भी मजबूत बनाएं।’

Spread the love