युवक से की जमकर मारपीट हालत गंभीर , एसपी ऑफिस पहुंचे लोग बदमाशों पर कार्रवाई की मांग

नर्मदापुरम। शहर में एक युवक को कुछ लोगों ने पीट दिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे इलाज के लिए भोपाल भेजा गया।  मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  जुमेराती में निखिल  अपने दोस्त किशन मांझी के साथ बैठा था। इसी दौरान वहां अल्फेज अली और निहाल अली अपने साथियों के साथ पहुंचे।  इनका किसी बात को लेकर निखिल के साथ विवाद शुरू हो गया ।  निखिल और किशन मांझी को चारों ने मिलकर जमकर पीटा जिससे किशन  घायल हो गया । चारों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और भाग गए। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई।  इसके बाद निखिल ने अपने दोस्त को फोन किया। किशन को ज्यादा चोट आई है उसकी हालत ठीक नहीं है, इसलिए उसे भोपाल रेफर किया गया है ।‌ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहुंचे एसपी ऑफिस
जुमेराती में हुई इस घटना को लेकर शनिवार को एसपी से आरोपियों के खिलाफ कड़ी करने वाली करने की मांग की।  जिस पर अधिकारियों और एसपी ने आश्वासन दिया है कि हम संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इसके साथ लोगों ने एसडीओपी को पत्र सौंप कर बाकी लोगों पर भी केस दर्ज करने की मांग की।  इस दौरान हिंदू महासभा के लोग भी उपस्थित थे । रैली के रूप में प्रदर्शन करते हुए लोग एसपी ऑफिस पहुंचे और आक्रोश जताकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।  उन्होंने जमकर नारेबाजी कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों में लोगों को आश्वासन दिया कि फुटेज देखे जा रहे हैं यदि कोई और इसमें शामिल हुआ तो उस पर भी केस दर्ज किया जाएगा।

नगर पालिका कर्मचारी पर पूर्व पार्षद ने मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी
वहीं इधर नगर पालिका के कर्मचारी गगन सोनी जो हांका दल के प्रभारी हैं, मीनाक्षी चौक के आगे गौंड विला गली में पशुओं को इकट्ठा कर ले जा रहे थे। इस दौरान पूर्व पार्षद प्रकाश तिवारी से उनका झगड़ा हो गया। उनकी गाय ले जाने को लेकर कहा सुनी हुई। इस पर पूर्व पार्षद ने गगन सोनी सहित अन्य कर्मचारियों से गाली गलौज की और उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। गगन के अलावा राहुल यादव, दिलीप केवट भी उनके साथ थे । इस मामले में कोतवाली थाने में मारपीट और  धमकी देने की धारा के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । पुलिस का कहना है आगे कार्रवाई की जा रही है । जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी । पुलिस जांच में जुटी है।

Spread the love