
सिवनी मालवा (पवन जाट)
क्षेत्र में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के संकल्प के साथ सिवनी मालवा पुलिस ने एक बड़ी दंडात्मक कार्रवाई को अंजाम दिया है। ग्राम नंदरवाड़ा में हुई मारपीट और अड़ीबाजी की घटना का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों में कानून का भय पैदा करने के उद्देश्य से पुलिस ने आरोपी का सार्वजनिक जुलूस भी निकाला।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना बीते 2 जनवरी की है। ग्राम नंदरवाड़ा निवासी सोहेल उर्फ रावण (25 वर्ष) ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम सालई के निवासी संजीव भूसारे (32 वर्ष) के साथ गाली-गलौज करते हुए गंभीर मारपीट की थी। बताया जा रहा है कि यह विवाद अड़ीबाजी और वर्चस्व की लड़ाई को लेकर हुआ था।घटना के कुछ दिनों बाद, इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में आरोपी की दबंगई और कानून का उल्लंघन स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था, जिससे स्थानीय निवासियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही थी।मामले की गंभीरता और वीडियो के साक्ष्यों को देखते हुए, नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सिवनी मालवा पुलिस सक्रिय हुई। थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर ने अपनी टीम के साथ दबिश देकर आरोपी सोहेल उर्फ रावण को हिरासत में लिया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।बुधवार को पुलिस टीम आरोपी को ग्राम नंदरवाड़ा लेकर पहुँची, जहाँ उसे पैदल ले जाकर सार्वजनिक रूप से घुमाया गया। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य जनता के मन से अपराधियों का खौफ निकालना और समाज को यह संदेश देना था कि कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं है। जुलूस के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा: क्षेत्र में अड़ीबाजी, गुंडागर्दी और शांति व्यवस्था को चुनौती देने वाले तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी सोहेल उर्फ रावण के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है। हम सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रख रहे हैं; हिंसा को बढ़ावा देने वाले वीडियो साझा करने या ऐसी गतिविधियों में संलिप्त होने वालों पर सख्त धाराएं लगाई जाएंगी।इस कार्रवाई के बाद सिवनी मालवा और आसपास के ग्रामीण अंचलों में पुलिस की कार्यप्रणाली की जमकर सराहना हो रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने पुलिस के इस ‘त्वरित न्याय’ वाले रुख का स्वागत किया है। पुलिस अब इस मामले में संलिप्त अन्य संदिग्धों की भी पहचान कर रही है।
