नई दिल्ली: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) के शेयरों में आज भारी तेजी दिख रही है। NSE पर इसका शेयर आज करीब 13% की उछाल के साथ 1,664.40 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका ऑल-टाइम हाई लेवल है। कंपनी ने अपने पात्र शेयरधारकों के लिए 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट शनिवार, 24 अगस्त निर्धारित की गई थी। शनिवार को बाजार में छुट्टी होती है, इसलिए आज बोनस इश्यू के लिए एक्स-डेट है। बोनस शेयर रिकॉर्ड तिथि के अनुसार सूचीबद्ध शेयरधारकों को जारी किए जाएंगे। T+1 ढांचे के तहत, रिकॉर्ड तिथि और एक्स-डेट आमतौर पर एक ही होती है। शुक्रवार एक्स-डेट है, इसलिए पात्रता के लिए गुरुवार को शेयर खरीदने का आखिरी दिन था। जिन शेयरधारकों के डीमैट खातों में गुरुवार को कारोबार बंद होने पर CDSL के शेयर थे, वे शेयरों के बोनस इश्यू के लिए पात्र होंगे।
कंपनी ने जुलाई की शुरुआत में अपने पात्र शेयरधारकों के लिए 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की थी। ट्रेंडलाइन पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह पहला ऐसा मामला है जब CDSL ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने जा रही है। 1:1 बोनस शेयर जारी करने का मतलब है कि शेयरधारकों को कंपनी के प्रत्येक शेयर के लिए एक शेयर मिलेगा। पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 28 फीसदी चढ़ा है। पिछले 12 सत्रों में से इसमें 10 बार तेजी आई है। डीमैट अकाउंट के हिसाब से इस कंपनी का मार्केट में दबदबा है।
कंपनी का परफॉरमेंस
एक रिपोर्ट के मुताबिक डीमैट अकाउंट्स के हिसाब से सीडीएसएल के पास 77% बाजार हिस्सेदारी है। जुलाई 2024 के अंत में उसके पास 16.7 करोड़ डीमैट अकाउंट थे। इंक्रीमेंटल अकाउंट्स के मामले में कंपनी का मार्केट शेयर जुलाई में 91 फीसदी पर पहुंच गया। जून 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 82.4% की तेजी के साथ 134 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 72% बढ़कर 257 करोड़ रुपये हो गया।