एक गलत फैसले के कारण टीम इंडिया के हाथ से निकल गया मैच, पछता रहे होंगे रोहित और गंभीर

कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई पर खत्म हुआ। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 230 रन बनाए। भारतीय टीम ने स्कोर 8 विकेट पर 230 रन था। 15 गेंद पर एक रनों की जरूरत थी लेकिन श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने कमाल कर दिया। उन्होंने पहले शिवम दुबे और फिर नंबर 11 के बल्लेबाज अर्शदीप सिंह को एलबीडब्ल्यू किया। इससे मैच टाई पर खत्म हो गया।

पिच में स्पिनर्स के लिए थी मदद

आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच में स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मदद थी। अक्षर का स्पिन के खिलाफ रिकॉर्ड भी शानदार है। भारत में उन्होंने टेस्ट मैचों में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है। स्पिन की मददगार मुश्किल विकेट पर भी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले घरेलू सीरीज में उनका बल्ला खूब बोला था। टेस्ट में उनका बल्लेबाजी औसत 35 से ज्यादा का है। अपने सभी 14 टेस्ट अक्षर ने एशिया में ही खेले हैं।

Spread the love