नर्मदापुरम में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने मैदान में उतरे पुलिस अधीक्षक

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –
जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह खुद सड़कों पर उतरे और दुर्घटना बहुल क्षेत्रों का निरीक्षण किया। विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सड़क हादसों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि दुर्घटनाएं मुख्यतः सिवनी मालवा से पिपरिया मार्ग, सांडिया से मटकुली मार्ग तथा पुराना एनएच-69 (मीनाक्षी चौक से इटारसी) के बीच अधिक हो रही हैं।

यातायात पुलिस द्वारा चिन्हित इन स्थलों का निरीक्षण करते हुए एसपी डॉ. सिंह ने दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण तेज गति और लापरवाही को माना। उन्होंने मौके पर ही थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि इन मार्गों पर रेडियम लगे जिग-जैग बैरियर, सुस्पष्ट ड्रम, साइनेज लगाए जाएं ताकि गति नियंत्रित हो सके।

आज एसपी डॉ. सिंह ने रसूलिया रोड से पंखी तिराहा होते हुए थाना देहात, डोलरिया, सिवनी मालवा और शिवपुर थानों के क्षेत्रों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी देहात निरीक्षक सौरभ पांडे, डोलरिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक खुमान सिंह पटेल, सिवनी मालवा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार दुबे और शिवपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक यादव को दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु तात्कालिक कदम उठाने के निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान डीएसपी ट्रैफिक संतोष मिश्रा और एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान भी मौजूद रहे। साथ ही सड़क सुरक्षा के दीर्घकालिक उपायों पर भी चर्चा की गई। गड्ढों की मरम्मत, रेडियम पेंटिंग, सड़क के शोल्डर भरवाने, साइनेज लगाने और ब्लाइंड स्पॉट सुधारने जैसे बिंदुओं को चिह्नित कर संबंधित सड़क निर्माण एजेंसियों को पत्र भेजने के निर्देश दिए गए।

एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने कहा कि अन्य सड़कों का भी डेटा एकत्र कर शीघ्र ही उनका निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान, चालानी कार्यवाही और सड़क सुधार कार्य एक साथ चलाए जा रहे हैं।

डीएसपी ट्रैफिक संतोष मिश्रा ने कहा कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से मप्र सड़क विकास निगम को पत्र लिखकर आवश्यक सुधार कराने की कार्रवाई की जाएगी।

नर्मदापुरम पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सड़क सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हादसों पर रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।

Spread the love