छिंदवाड़ा प्रकरण में दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भोपाल 06 अक्टूबर 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा में हुई दवा से संबंधित घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सभी दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार मानव जीवन की सुरक्षा के प्रति सजग और संवेदनशील है, और इस प्रकार की लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी।इस प्रकरण में औषधि निरीक्षक छिंदवाड़ा गौरव शर्मा, औषधि निरीक्षक जबलपुर शरद कुमार जैन तथा उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन शोभित कोस्टा को निलंबित कर दिया गया है, जबकि ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य का तबादला कर दिया गया है।मुख्यमंत्री ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि “कोल्ड्रिफ सिरप” के विक्रय पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए और दुकानों में उपलब्ध स्टॉक को ज़ब्त किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने यह दवा ली है, उनके घरों से इसे रिकवर करने के लिए सघन अभियान चलाया जाए।इस कार्य में आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं सहित समस्त प्रशासनिक अमले का सहयोग लिया जाए।मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि पिछले दिनों क्षेत्र में बिकने वाली अन्य दवाओं की प्रभावशीलता का भी परीक्षण कराया जाए। उन्होंने कहा कि दवाओं पर लिखी जाने वाली चेतावनियों और सावधानियों की सख्ती से जाँच की जाए और नियमों का पालन न करने वालों पर तत्काल कार्रवाई हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चार वर्ष से कम आयु के बच्चों को कॉम्बिनेशन ड्रग न देने के प्रावधान का सख्ती से पालन कराया जाए।उन्होंने निर्देश दिए कि जो चिकित्सक इस नियम का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिक्स, केमिस्ट एसोसिएशन और अन्य चिकित्सक संगठनों से सहयोग लेते हुए जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाएं।मुख्यमंत्री ने कोल्ड्रिफ सिरप की निर्माता कंपनी पर कार्रवाई हेतु तमिलनाडु सरकार को घटनाक्रम की जानकारी भेजने के भी निर्देश दिए।तमिलनाडु ड्रग कंट्रोलर द्वारा जाँच में कोल्ड्रिफ सिरप के नमूने अमान्य पाए जाने पर प्रदेशभर में इस सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।साथ ही, अधिकांश मरीजों को यह दवा लिखने वाले डॉक्टर तथा संबंधित दवा विक्रेता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।

बैठक में उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, मुख्य सचिव अनुराग जैन, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य संदीप यादव सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love