
प्रतीक पाठक –
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर और हाल ही में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनी स्मृति मंधाना अब अपने जीवन की नई पारी शुरू करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति 23 नवंबर को अपने बॉयफ्रेंड और म्यूज़िक डायरेक्टर पलाश मुच्छल के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। पिछले छह वर्षों से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब यह रिश्ता शादी के पवित्र बंधन में बदलने जा रहा है। क्रिकेट मैदान पर अपनी धाक जमाने वाली स्मृति का दिल फिल्मी दुनिया के इस उभरते सितारे पर आया और अब दोनों अपने रिश्ते को नया मुकाम देने के लिए तैयार हैं।शादी को लेकर भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि पूरी टीम इंडिया स्मृति के इस खास दिन में शामिल होने की उम्मीद कर रही है। हरमनप्रीत ने कहा, “हम सब एक-दूसरे के साथ का बहुत आनंद लेते हैं। टूर्नामेंट खत्म होते ही अगली मुलाकात का इंतज़ार रहता है। स्मृति की शादी हमारे लिए फिर से एक साथ आने का शानदार अवसर होगी।” उनके बयान के बाद साफ हो गया है कि समारोह में भारतीय महिला टीम का पूरा “पावर-पैक्ड यूनियन” देखने को मिल सकता है।दिलचस्प बात यह है कि मौजूदा भारतीय महिला टीम में अब तक किसी भी खिलाड़ी ने शादी नहीं की है। ऐसे में स्मृति मंधाना टीम की पहली शादीशुदा खिलाड़ी बनने जा रही हैं। यह उनके लिए और भी खास है, क्योंकि वह हाल ही में वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहीं और टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। वह टूर्नामेंट की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं और भारत को चैंपियन बनाने में उनकी भूमिका निर्णायक रही।स्मृति के फैंस और क्रिकेट जगत के लिए यह दोहरी खुशी है—एक तरफ वर्ल्ड कप की जीत और दूसरी ओर उनकी नई जिंदगी की शुरुआत। उनकी शादी का जश्न क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी किसी त्योहार से कम नहीं होगा।
