मुंबई: पारसी कारोबारियों ने देश को काफी कुछ दिया है। ऐसे ही एक पारसी कारोबारी ने 160 साल पहले शापूरजी पालोनजी ग्रुप की नींव डाली थी। यह ग्रुप एक बार फिर से चर्चा में है। ऐसी खबर आई है कि ग्रुप 85,000 करोड़ रुपये के एसेट बेस से अपने साम्राज्य को और विस्तार देने की तैयारी में है। इसके लिए ग्रुप ने रोडमैप भी तैयार कर लिया है। इस समय ग्रुप मुख्य रूप से छह बिजनेस सेगमेंट में काम करता है। इनमें इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, वाटर एनर्जी और फाइनेंसियल सर्विसेज शामिल हैं।
रणनीतिक तरीके से चल रहा है काम
जब से यह ग्रुप अपने अस्तित्व में आया है तब से ही इसने अनेक लैंडमार्क प्रोजेक्ट्स के माध्यम से भारत के सामाजिक और आर्थिक विकास में योगदान देने की गौरवशाली विरासत को जन्म दिया है। हाल के महीनों में यह ग्रुप अपनी वैल्यू को अनलॉक करने, अपने कैपिटल स्ट्रक्चर को मजबूत करने और इंजीनियरिंग एण्ड कन्स्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट और एनर्जी के अपने कोर एरिया में ध्यान केंद्रित करने के लिए एक रणनीतिक अप्रोच पर काम कर रहा है। इस समय शापूरजी पालोनजी ग्रुप का टर्नओवर 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है और इसका ऑर्डर बुक 90,000 करोड़ रुपये के आसपास है। इसके 40 देशों में 36,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें से ज्यादातर भारत में हैं। अगले कुछ सालों में ग्रुप की रेवेन्यू ग्रोथ दो अंकों में पहुंच जाने की पूरी संभावना है, जो देश में रोजगार के अवसर पैदा करने में पूरा योगदान देगा।