सिवनी मालवा (पवन जाट )गौसेवा संकल्प सेना द्वारा रविवार को गौशाला मंदिर, बिल्ढी रोड, गोटियापुरा (सिवनी मालवा) में स्वर्गीय सरताज सिंह (बाबूजी) की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम पूरी तरह सामाजिक और धार्मिक स्वरूप का रहा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, व्यापारी, किसान और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत गौमाता पूजन और दीप प्रज्ज्वलन से हुई गौसेवा संकल्प सेना ने स्पष्ट किया कि —“यह श्रद्धांजलि सभा किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं, बल्कि स्व. सरताज सिंह जी की सेवा भावना, जनकल्याण और गौसेवा के आदर्शों से प्रेरित होकर आयोजित की गई है।”परिवार के सदस्यों ने बताया कि स्व. सरताज सिंह जी के कार्यकाल से प्रेरित होकर उन्होंने गौशाला निर्माण में आर्थिक सहयोग देने का संकल्प लिया था।इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए गौसेवा संकल्प सेना और ग्रामवासियों ने यह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।इस श्रद्धांजलि सभा में नरसिंहपुर, बाबई, होशंगाबाद, इटारसी, डोलरिया सहित कई क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और श्रद्धालु शामिल हुए।कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रही —
स्व. सरताज सिंह जी के भाई काके साब, उनके परिजन, तथा प्रती पवन शुक्ला, संतोष पारीक, यशवंत पटेल, अजय पटेल, प्रवीण अवस्थी, हंसराज जी, पणिक्कर जी, अजीत मंडलोई, रितेश जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पत्रकार और गणमान्य नागरिकों की।सभी ने मिलकर स्वर्गीय सरताज सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और गौसेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।गौशाला मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।उपस्थित लोगों ने गौमाता को चारा खिलाकर सेवा और संरक्षण का संकल्प लिया।पूरे कार्यक्रम में भक्ति, एकता और सामाजिक सद्भाव का वातावरण देखने