
सिवनी मालवा, शिवपुर (पवन जाट)
क्षेत्र में बढ़ते मादक पदार्थों के कारोबार पर रोक लगाने के लिए सिवनी मालवा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शिवपुर थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने तड़के की गई कार्रवाई में दो तस्करों को 8 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1.60 लाख रुपये बताई जा रही है।थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि गुरुवार तड़के करीब पांच बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति ग्राम पगढाल के पास टिमरनी रोड की ओर किसी ग्राहक को गांजा बेचने जा रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना शिवपुर की पुलिस टीम तत्काल रवाना हुई।पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की और कुछ देर में संदिग्ध हालत में दो युवकों को आते देखा। पुलिस ने दोनों को रोककर तलाशी ली, जिसमें 8 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। मौके पर ही गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज पिता शंकरलाल मेहरा (निवासी ग्राम भांगिया, थाना सिवनी मालवा) और उपदेश उर्फ सूर्या पिता चंद्रभान परते (निवासी ग्राम डोभी तालपुरा, थाना पथरोटा) के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।थाना प्रभारी यादव ने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी यह गांजा कहां से लेकर आए थे और इसे किन लोगों तक पहुंचाने की योजना बना रहे थे। प्रारंभिक जांच में संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह किसी बड़े तस्करी नेटवर्क से जुड़ा मामला हो सकता है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में सिवनी मालवा और आसपास के ग्रामीण इलाकों में मादक पदार्थों की बिक्री से जुड़ी शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इन शिकायतों को देखते हुए थाना पुलिस ने विशेष निगरानी अभियान चलाया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था। उसी के परिणामस्वरूप यह सफलता पुलिस के हाथ लगी।थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं इस तरह की गतिविधियां दिखाई दें तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें, ताकि समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके।