ग्राम हथनापुर में अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई

सिवनी मालवा (पवन जाट)
सिवनी मालवा। ग्राम हथनापुर में लंबे समय से चल रहे अवैध शराब कारोबार के खिलाफ आखिरकार प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सख्त कदम उठाए हैं। ग्रामीणों द्वारा बार–बार की जा रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सिवनी मालवा एसडीएम विजय राय ने गुरुवार को अचानक औचक निरीक्षण किया, जिसके दौरान अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की गई। मौके पर दुकान संचालक राजकुमार मस्कोले और उसके साथी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।स्थानिय लोगों की मानें तो हथनापुर में महीनों से अवैध शराब की खुलेआम बिक्री की जा रही थी, जिसकी वजह से गाँव का माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा था। युवाओं में नशे की लत बढ़ रही थी और आए दिन वाद–विवाद, घरेलू कलह तथा गाली-गलौज जैसी घटनाएँ सामने आती थीं। महिलाओं ने कई बार दुकान बंद कराने की मांग उठाई, लेकिन कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ती जा रही थी।इसी पृष्ठभूमि को देखते हुए गुरुवार को एसडीएम विजय राय अपनी टीम और पुलिस बल के साथ बिना किसी पूर्व सूचना के हथनापुर पहुँचे। जैसे ही प्रशासन ने दुकान पर दबिश दी, वहाँ अफरा–तफरी का माहौल बन गया। तलाशी के दौरान विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब की कई दर्जन बोतलें बरामद की गईं। इसके बाद दुकान को तुरंत सील कर दिया गया और पूरी शराब जब्त कर ली गई।एसडीएम विजय राय ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि ग्रामीणों की शिकायतों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और जहाँ भी अवैध गतिविधियाँ होंगी, वहाँ तुरंत छापेमारी की जाएगी।इस कार्रवाई के बाद गाँव में राहत की भावना है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन द्वारा उठाए गए इस कदम से अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी रोक लगेगी और आने वाले दिनों में गाँव का माहौल भी सुधरेगा। लोगों ने एसडीएम और पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए उम्मीद जताई कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

Spread the love