
(पवन जाट)
सिवनी मालवा (नर्मदापुरम)।
ग्राम पंचायतों से जुड़ी लंबित समस्याओं और योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही देरी के विरोध में सिवनी मालवा सरपंच संघ ने सोमवार से जनपद पंचायत कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है। यह आंदोलन सरपंच संघ की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा है।धरने का नेतृत्व कर रहे सरपंच संघ अध्यक्ष उमेश अंकिले ने बताया कि पंचायत स्तर पर अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लंबे समय से प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से प्रभावित हैं। खेत सड़क योजना बंद पड़ी है, नल-जल योजना सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रही, वहीं मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना में भी ग्रामीणों को समय पर लाभ नहीं मिल पा रहा है। इन समस्याओं को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला।धरना स्थल पर मौजूद सरपंचों ने कहा कि रेत और बजरी की अनुमति न मिलने से ग्रामों में विकास कार्य ठप पड़े हैं। लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं के नाम नहीं जुड़ पा रहे हैं, वहीं बीपीएल कार्ड, वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टे और प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि में हो रही देरी से गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सरपंचों ने जनपद पंचायत में उपयंत्रियों की कमी का मुद्दा भी उठाया। उनका कहना है कि तकनीकी स्टाफ की कमी के कारण विकास कार्यों की निगरानी प्रभावित हो रही है। साथ ही मनरेगा में लागू एनएमएमएस प्रणाली को लेकर नेटवर्क और तकनीकी समस्याओं के चलते मजदूरों की उपस्थिति दर्ज न हो पाने और भुगतान में देरी की शिकायतें सामने आ रही हैं।धरने के दौरान ग्रामों में शराब की अनियंत्रित बिक्री को लेकर भी चिंता जताई गई। सरपंचों ने मांग की कि या तो शराब बंदी लागू की जाए अथवा उचित मूल्य दुकान के माध्यम से नियंत्रित बिक्री सुनिश्चित की जाए।सरपंच संघ ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगों पर लिखित एवं ठोस आश्वासन नहीं दिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप कर ग्रामीण हित में निर्णय लेने की अपील की गई है।
