नितेश तिवारी अपनी मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’ के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। खबर है कि रणबीर कपूर स्टारर फिल्म के लिए हॉलीवुड के मशहूर स्टंट कोॉर्डिनेटर, मूवमेंट कोच और एक्टर टेरी नोटरी को साइन किया गया है। वह इस फिल्म के सारे एक्शन सीक्वेंस और मोशन कैप्चर डायरेक्ट करते नजर आएंगे। टेरी नोटरी ने ‘अवतार’, ‘अवेंजर्स’ और ‘द प्लेनेट ऑफ द एप्स’ जैसी फिल्मों में मोशन कैप्चर परफॉर्मर के तौर पर काम किया है। और अब वह ‘रामायण’ में अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं।
रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में होगा धमाकेदार एक्शन, Avengers Endgame वाले टेरी नोटरी डिजाइन कर रहे हैं स्टंट्स
