
प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –
भोपाल से पचमढ़ी तक का सफर अब होगा आसान। गुरुवार को मढ़ई में पीएम श्री हेलीकॉप्टर वायु सेवा का शुभारंभ किया गया, जिससे पर्यटक अब मात्र 1 घंटे में भोपाल से मढ़ई और पचमढ़ी पहुंच सकेंगे। सुबह 10:40 बजे हेलीकॉप्टर के मढ़ई पहुंचने पर सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया तथा जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। इसके बाद दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर को पचमढ़ी के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा यह सेवा आध्यात्मिक, इको-टूरिज्म और वाइल्डलाइफ तीन सेक्टरों में संचालित की जाएगी। भोपाल–मढई उड़ान का किराया ₹4000, मढई–पचमढ़ी का ₹3000 और भोपाल–पचमढ़ी सीधी उड़ान का किराया ₹5000 तय किया गया है। पचमढ़ी में जॉय राइड्स की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि यह सेवा क्षेत्र के पर्यटन और आर्थिक विकास के लिए वरदान साबित होगी। राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा तथा पचमढ़ी की पहचान और मजबूत होगी।शुभारंभ कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व बच्चों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर हेलीकॉप्टर का अवलोकन किया। इस नई सुविधा से सतपुड़ा क्षेत्र में पर्यटन को नई गति मिलने की उम्मीद है।