अब दिग्‍गज डायरेक्‍टर तुलसीदास पर संगीन आरोप, एक्‍ट्रेस श्रीदेव‍िका और गीता विजयन ने सुनाई उत्‍पीड़न की आपबीती

जस्‍ट‍िस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद मलयालम फिल्‍म इंडस्‍ट्री घर तरफ से आरोपों से घ‍िरती जा रही है। यौन शोषण, छेड़छाड़ और कास्‍ट‍िंग काउच के सनसनीखेज आरोपों से मॉलीवुड की नींद उड़ गई है। एक ओर जहां, यौन शोषण के आरोपों के तहत फिल्‍ममेकर रंजीत के ख‍िलाफ केरल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, वहीं दिग्‍गज फिल्ममेकर तुलसीदास के ख‍िलाफ भी दो-दो एक्‍ट्रेसेस ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

Spread the love