‘मेघा बरसेंगे’ के लिए 300 लड़कियों के बाद हुआ नेहा राणा का सेलेक्शन, कास्टिंग काउच पर भी बोलीं इलाही

कलर्स टीवी पर 6 अगस्त से एक नया शो आने वाला है, जिसका नाम ‘मेघा बरसेंगे’ है। इसमें किंशुक महाजन और नील भट्ट के अलावा लीड रोल में नेहा राणा भी नजर आएंगी, जो मेघा का किरदार निभाएंगी। नेहा ने इस शो के पहले ‘जुनूनियत’ में लीड रोल किया था और इलाही का किरदार निभाया था। अब वह एक अलग अंदाज में पर्दे पर नजर आने वाली हैं। नवभारत टाइम्स से बातचीत में उन्होंने अपने इस एक्टिंग सफर के बारे में खुलकर बात की।

Spread the love