नर्मदापुरम में ठंड ने बरपाया कहर, लोगों को लेना पड़ रहा अलाव का सहारा

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम-

नर्मदापुरम में इस बार ठंड ने अपना पूरा असर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले कई दिनों से लगातार गिरते तापमान ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। सुबह और शाम के समय तेज ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है, जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ सकती हैं।मुख्त्यारगंज, इटारसी रोड, पुराना बाजार और घाट क्षेत्रों में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहता है। इससे न केवल विजिबिलिटी प्रभावित हुई है, बल्कि कामकाजी लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में पारा 7 से 8 डिग्री तक पहुंच गया है, जो कि सामान्य से काफी कम है।कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाजारों में सुबह और रात के समय लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने का प्रयास करते दिख रहे हैं। नगर  पालिका द्वारा भी कई जगहों पर सार्वजनिक अलाव की व्यवस्था की गई है, वहीं सामाजिक संगठनों ने भी जरूरतमंदों के लिए गर्म कपड़े और कंबल वितरण की शुरुआत कर दी है।ठंड के कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय डॉक्टरों ने सलाह दी है कि लोग गर्म कपड़ों का उपयोग करें, गुनगुना पानी पिएं और बच्चों व बुजुर्गों को विशेष रूप से ठंड से बचाएं। तेज हवाओं के चलते तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, इसलिए प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है।ठंड का प्रकोप फिलहाल जारी है और नर्मदापुरम के लोग सर्द मौसम का मुकाबला अलाव और सावधानियों के सहारे कर रहे हैं।

Spread the love