चंद घंटों में नाबालिग अपहरण व हत्या का खुलासा, एकतरफा प्रेम में आरोपी गिरफ्तार

 

        (प्रतीक पाठक नर्मदापुरम )

थाना कोतवाली नर्मदापुरम पुलिस ने नाबालिग के अपहरण एवं हत्या की सनसनीखेज घटना का चंद घंटों में सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री साई कृष्णा एस. थोटा (आईपीएस) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन एवं एसडीओपी श्री जितेन्द्र पाठक के निर्देशन में की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 दिसंबर 2025 को फरियादी द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को कोई ज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और साक्ष्यों के आधार पर संदेही आकाश पिता जय किशोर सोलंकी, निवासी कीरतपुर, थाना पथरौटा, जिला नर्मदापुरम को अभिरक्षा में लिया।पूछताछ के दौरान आरोपी ने पहले नर्मदा ब्रिज से कूदकर आत्महत्या की झूठी कहानी गढ़ी, लेकिन बार-बार बयान बदलने और पुलिस को गुमराह करने के प्रयास से संदेह और गहराया। इसके बाद पुलिस टीम ने एसडीईआरएफ (SDERF) के सहयोग से नर्मदा नदी एवं आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाश अभियान चलाया।तलाश के दौरान ग्राम रंढाल के पास नाबालिग का शव बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपहृता से एकतरफा प्रेम करता था। करीब 10–12 दिनों से बातचीत बंद होने पर उसके मन में आक्रोश पैदा हो गया। इसी कारण उसने अंतिम बार मिलने के बहाने बुलाकर नर्मदा ब्रिज के नीचे ले जाकर नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाए, फिर गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को नर्मदा नदी में बहा दिया।पुलिस की त्वरित कार्रवाई, सटीक जांच और समन्वित प्रयासों से इस जघन्य अपराध का खुलासा संभव हो सका।मुख्य भूमिका मेंनिरीक्षक कंचन सिंह – थाना प्रभारी, कोतवाली नर्मदापुरमउप निरीक्षक संजीव पावर – थाना प्रभारी, पथरौटानर्मदापुरम पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

Spread the love