मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने:13 सदस्यों ने शपथ ली, इनमें हसीना को सत्ता से बाहर करने वाले 2 छात्र भी

मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बन गए हैं। उन्हें आज रात 8 बजकर 50 (भारतीय समयानुसार) मिनट पर राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने पद की शपथ दिलाई। यूनुस के अलावा राष्ट्रपति ने सरकार में शामिल होने वाले 16 सदस्यों में से 13 को भी शपथ दिलाई।

शपथ लेने वालों में हसीना के विरोधी रहे छात्र नेता नाहिद इस्लाम और आसिफ महमूद भी शामिल हैं।

ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक शपथ समारोह में करीब 400 लोग शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत को भी न्योता मिला था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया था कि शपथ ग्रहण में भारतीय हाईकमिश्नर शामिल हो सकते हैं। हालांकि उनके शामिल होने से जुड़ी जानकारी नहीं मिली है।

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने बताया कि उन्हें नहीं पता है कि शेख हसीना का आगे का क्या प्लान है। आरक्षण आंदोलन हिंसक होने के बाद हसीना 5 अगस्त को ढाका छोड़कर दिल्ली आ गई थीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने यूनुस को शपथ लेने पर बधाई दी

मोहम्मद यूनुस के शपथ लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस को उनकी नई जिम्मेदारियां संभालने पर शुभकामनाएं।”

“हम हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सामान्य स्थिति की शीघ्र वापसी की उम्मीद करते हैं। भारत, बांग्लादेश के साथ मिलकर दोनों देशों के नागरिकों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

यूनुस के अलावा 13 अन्य सदस्यों ने भी शपथ ली 

अंतरिम सरकार में मोहम्मद यूनुस के अलावा सालेह उद्दीन अहमद, डॉ आसिफ नजरुल, अदिलुर रहमान खान, हसन आरिफ, तौहीद हसन, सइदा रिजवाना हसन, फरीदा अख्तर, खालिद हुसैन, छात्रनेता नाहिद इस्लाम और आसिफ महमूद, शखावत हुसैन, सर्पोदीप चकमा, बिधान रंजन रॉय, नूर जहां बेगम, शर्मिन मुशीद और फरूक ए अजाम भी शामिल होंगे।

इनमें से सर्पोदीप चकमा, बिधान रंजन रॉय और फरूक ए अजाम को छोड़कर बाकी 13 सदस्यों ने आज राष्ट्रपति भवन में पद की शपथ ली है। बाकी तीन सदस्यों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी।

Spread the love