
प्रतीक पाठक नर्मदापुरम
मकर संक्रांति के पावन पर्व से एक दिन पहले ही नर्मदा घाटों पर श्रद्धा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। तड़के सुबह से ही नर्मदा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने विधि-विधान से नर्मदा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। “नर्मदे हर” के जयघोष, दीप-धूप और आरती के बीच घाटों पर भक्ति का माहौल छाया रहा। परिवारों के साथ आए श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद दान-पुण्य किया और सुख-समृद्धि की कामना की।प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा और पेयजल जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, श्रद्धालुओं की अधिक आवक से बाजारों में भी रौनक बढ़ी।मकर संक्रांति के मुख्य दिन को लेकर प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। उम्मीद है कि पर्व के दिन आस्था का यह सैलाब और भी व्यापक रूप लेगा, जिससे नर्मदापुरम के घाटों पर भक्ति और उल्लास का दृश्य और भव्य होगा।
