प्रतीक पाठक नर्मदापुरम-
लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार दोपहर शहर के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ लिपिक पवन सिंह सक्सेना को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार आरोपी क्लर्क ने ठेकेदार अवधेश कुमार पटेल से बिल पास कराने और एफडी समेत लगभग 3.46 लाख रुपये की जमा राशि लौटाने के एवज में कुल 12 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। ठेकेदार द्वारा इस संबंध में लोकायुक्त को शिकायत दी गई थी।
महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के मार्गदर्शन में शिकायत का सत्यापन करने के बाद टीम ने ट्रैप की योजना बनाई और आरोपी क्लर्क को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय दबोच लिया।
कार्रवाई के दौरान आरोपी से रिश्वत की रकम बरामद की गई और आवश्यक दस्तावेज जब्त किए गए। टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
इस पूरी कार्रवाई में डीएसपी डॉ. आर.के. सिंह, निरीक्षक घनश्याम मर्सकोले, प्रधान आरक्षक यशवंत सिंह ठाकुर, आरक्षक मनमोहन साहू, आरक्षक गौरव साहू, आरक्षक यशवंत पटेल और चालक अमित विश्वकर्मा शामिल रहे।
लोकायुक्त की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है।