कोतवार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, वर्दी व्यवस्था में बदलाव की मांग

सिवनी मालवा (पवन जाट)

कोतवार संघ तहसील सिवनी मालवा द्वारा आज मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के नाम एक ज्ञापन तहसील कार्यालय सिवनी मालवा में सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कोतवारों ने वर्तमान में लागू वर्दी वितरण व्यवस्था पर आपत्ति जताते हुए पूर्व की व्यवस्था बहाल करने की मांग की है।कोतवार संघ ने अवगत कराया कि पूर्व में शासन द्वारा वर्दी के लिए एक निश्चित राशि सीधे कोतवारों को प्रदान की जाती थी, जिससे वे अपनी शारीरिक नाप एवं आवश्यकता के अनुसार वर्दी सिलवा लेते थे। वर्तमान में वर्दी सामग्री के रूप में जो ड्रेस प्रदाय की जा रही है, वह गुणवत्ता हीन बताई गई है। कपड़े की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं होने से वर्दी अल्प समय में खराब हो रही है, जिससे कार्य निष्पादन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि सभी कोतवारों के शारीरिक साइज अलग-अलग होने के बावजूद एक जैसी साइज की वर्दी वितरित की जा रही है, जिसके कारण कई कर्मचारियों को छोटी अथवा बड़ी वर्दी मिल रही है। इससे न केवल असुविधा होती है, बल्कि सरकारी कार्य के दौरान कोतवारों की गरिमा भी प्रभावित होती है।कोतवार संघ ने शासन से मांग की है कि घटिया गुणवत्ता की वर्दी वितरण व्यवस्था को तत्काल निरस्त कर पूर्व में दी जाने वाली वर्दी राशि पुनः बहाल की जाए, ताकि कोतवार अपनी आवश्यकता के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण वर्दी तैयार करवा सकें। साथ ही वर्दी आपूर्ति से संबंधित प्रक्रिया की जांच कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग भी की गई है।संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि यदि मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आगामी दिनों में संगठन द्वारा आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Spread the love