नर्मदापुरम (प्रतीक पाठक)
पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब ₹40,000 मूल्य की अंग्रेजी शराब जप्त की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोविंदपुरा स्थित ईदगाह फाटक के पास रहने वाला शिवम पिता प्रेमशंकर सगर (आयु 27 वर्ष) अपने घर में अवैध शराब का भंडारण कर रहा है। सूचना के आधार पर 18 अक्टूबर 2025 को उपनिरीक्षक विशाल नागवे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर शिवम सगर के घर से कुल 54.36 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद शराब की बाजार कीमत लगभग ₹40 हजार आंकी गई है। पुलिस ने जब्त शराब को थाना मालखाना में जमा कर आरोपी के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विशाल नागवे, उपनिरीक्षक हेमंत निशोद, आरक्षक पुष्पेंद्र, रीतेश, विनोद, चालक आर. अरुण, आरक्षक गणेश, पंकेश, आशीष, रामकुमार, संतोष, कमलेश, गजेन्द्र, वैभव श्रीवास्तव, महिला आरक्षक प्रतीक्षा एवं शमीना की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अवैध शराब कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध इसी प्रकार सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।