‘स्‍त्री 2’ के फेर में तबाह हो गई ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’, रक्षाबंधन पर दोनों चारों खाने चित

बॉक्‍स ऑफिस पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्‍त्री 2’ हर दिन धमाल मचा रही है। पांच दिनों में इस फिल्‍म ने देश में बंपर 228 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। लेकिन इसके साथ ही स्‍वतंत्रता दिवस को रिलीज हुई ‘खेल खेल में’ और ‘स्‍त्री’ का हाल ऐसा है, जैसे काटो तो खून नहीं! ओपनिंग डे से ही दोनों फिल्‍में पस्‍त हैं। वीकेंड पर भी इनका जोर नहीं चला। अब जब सोमवार को रक्षाबंधन का त्‍योहार था, तब भी इन दोनों की नैया डूबती चली गई। आलम यह है कि अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम जैसे बड़े सितारों की ये फिल्‍में ‘स्‍त्री 2’ की सुनामी में बेसुध हो चुकी हैं।

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम दोनों इस बार हार गए हैं। चार दिनों के एक्‍सटेंडेड वीकेंड और रक्षाबंधन की आंश‍िक छुट्टी के बावजूद ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ ने पांच दिनों में साथ मिलकर भी महज 31.45 करोड़ रुपये का कुल कारोबार किया है। जबकि अमर कौश‍िक के डायरेक्‍शन में बनी ‘स्‍त्री 2’ ने अकेले सोमवार को पांचवें दिन देश में 37.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है।

पांचवें दिन 1.90 करोड़ ही कमा सकी ‘खेल खेल में’

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार, तापसी पन्‍नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क, आदित्‍य सील और प्रज्ञा जायसवाल स्‍टारर ‘खेल खेल में’ ने सोमवार को 5वें दिन महज 1.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। यह हाल तब है, जब रक्षाबंधन के कारण सोमवार को आंश‍िक छुट्टी थी। एक दिन पहले रविवार को मुदस्‍सर अजीज की इस फिल्‍म ने 3.85 करोड़ रुपये कमाए थे। साफ है कि छुट्ट‍ियों के बावजूद फिल्‍म की कमाई लगातार घट रही है। पांच दिन में ‘खेल खेल में’ का टोटल कलेक्‍शन महज 15.95 करोड़ रुपये है।

100 करोड़ के बजट में बनी है ‘खेल खेल में’

‘खेल खेल में’ की सिनेमाघरों में हालत का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसके सुबह के शोज में 100 में से 6-7 सीटों पर ही दर्शक नजर आ रहे हैं। जबकि शाम और रात के शोज में छुट्टी के दिन भी 100 में से 70 सीटें खाली नजर आई हैं। इस फिल्‍म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। अब मंगलवार को फिल्‍म का सामना पहले कामकाजी दिन से होगा। लिहाजा, कमाई में और गिरावट आने की पूरी संभावना है।

Spread the love