चित्रगुप्त घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम।

नर्मदापुरम में रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। मातृशक्ति की सदस्यों ने घाट परिसर में जमी गंदगी और अपशिष्ट सामग्री को हटाकर घाट को साफ-सुथरा बनाया। अभियान के दौरान घाट की सीढ़ियों पर जमी काई को फावड़ों और ब्रश की सहायता से साफ किया गया, जिससे नर्मदा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को फिसलने की समस्या न झेलनी पड़े। मातृशक्ति की सदस्याओं ने घाट किनारे जमा फूल-मालाएं, गंदगी व मलबे को एकत्रित कर डस्टबिन में डाला और उपस्थित लोगों को नदी तट को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। स्वच्छता अभियान में शामिल नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा ने कहा कि “मां नर्मदा हम सबकी जीवनदायिनी हैं। उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना हमारा कर्तव्य है। नर्मदा के तटों को स्वच्छ बनाकर हम अपने शहर की पहचान को और ऊँचा कर सकते हैं। सेठानी घाट सहित नर्मदा तट विश्व प्रसिद्ध हैं, इसलिए उनकी स्वच्छता और पवित्रता बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।” उन्होंने लोगों से इस अभियान से जुड़ने और इसे जनआंदोलन बनाने का आह्वान किया। बैंक सेवा निवृत्त अधिकारी विजय वर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति पिछले तीन वर्षों से लगातार नर्मदा घाटों पर सफाई का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, “यह अभियान सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि नर्मदा के प्रति श्रद्धा और जिम्मेदारी का भाव है। मातृशक्ति द्वारा किया गया यह कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।” अभियान में प्रखर समाजसेवी सुमन वर्मा, मातृशक्ति जिला अध्यक्ष ज्योति वर्मा, प्रीति खरे, लालता प्रसाद, राजेंद्र श्रीवास्तव, मनोज वर्मा, सीबी खरे सहित समाज के अनेक सदस्य मौजूद रहे। सभी ने “मां नर्मदा को स्वच्छ रखने का संकल्प” लिया और आगे भी इस प्रकार के स्वच्छता कार्यक्रम नियमित रूप से चलाने का निर्णय लिया। समाज का संदेश साफ है कि नर्मदा हमारी पहचान हैं और स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है।

Spread the love