कल नर्मदापुरम के कई क्षेत्रों में 10 से 2 बजे तक रहेगी बिजली बंद, रख-रखाव का होगा काम

                   प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

जोन-2 क्षेत्र के अन्तर्गत कल 12 दिसम्बर 2025, शुक्रवार को 11 के.व्ही. सदर बाजार फीडर पर महत्वपूर्ण रख-रखाव कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इसी कारण उक्त फीडर से जुड़े कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई कुछ समय के लिए बाधित रहेगी। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।बिजली बंद रहने का सीधा असर आनंद नगर, नर्मदा विहार, एन.एम.व्ही. कॉलेज के पास का इलाका, गैरिज लाइन, सदर बाजार, बस स्टैंड क्षेत्र, सिन्धी कॉलोनी, सतरास्ता और अमर चौक सहित आस-पास के क्षेत्रों पर पड़ेगा। विभाग का कहना है कि यह कार्य उपभोक्ताओं को बेहतर एवं सुरक्षित बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है।हालांकि, विद्युत कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवश्यकतानुसार समय में कमी या वृद्धि की जा सकती है। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे निर्धारित अवधि में अपने दैनिक कार्यों के लिए आवश्यक तैयारी पहले ही कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।बिजली विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए आश्वस्त किया है कि रख-रखाव कार्य पूरा होते ही सप्लाई सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी।

Spread the love