जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण: कलेक्टर सोनिया मीना ने व्यवस्थाओं पर कसा शिकंजा

                     (प्रतीक पाठक नर्मदापुरम)

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सोमवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं एवं व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्जिकल वार्ड सहित विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा कर उपचार, दवाइयों और उपलब्ध सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया तथा समय पर बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्थापना शाखा, अकाउंट्स, ब्लड बैंक, आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर, इमरजेंसी यूनिट, भोजनशाला, लॉन्ड्री कक्ष एवं मेडिसिन इन्वेंटरी का निरीक्षण किया। इमरजेंसी यूनिट में गंदी चादरें पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल साफ-सुथरी चादरों के उपयोग के निर्देश दिए। वहीं परिसर में खुली नाली मिलने पर उसे शीघ्र एवं सुरक्षित रूप से ढकने के आदेश दिए गए।लॉन्ड्री कक्ष में मशीनें खराब पाए जाने पर कलेक्टर ने सीएमएचओ को अनुपयोगी सामग्री की सूची बनाकर नियमानुसार नीलामी करने के निर्देश दिए। स्वच्छता में लापरवाही पर अस्पताल स्वच्छता प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। भोजनशाला में भोजन की गुणवत्ता की जांच कर मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा।कलेक्टर ने दवाइयों की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए संसाधनों की कमी दूर करने हेतु गैप एनालिसिस करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान हड्डी रोग वार्ड में ऑपरेशन में देरी की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आयुष्मान भारत योजना के तहत शीघ्र उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. नरसिंह गहलोत, सिविल सर्जन डॉ. सुनीता कामले सहित अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।

Spread the love