जनजातीय गौरव दिवस हमारे लिए सम्मान की बात : सांसद दर्शन सिंह चौधरी

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम-

भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह दिवस देश के जनजातीय समुदाय की गौरवशाली विरासत का प्रतीक है और हम सभी के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर देशभर में कार्यक्रम होंगे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नर्मदा जिले के मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जबकि प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर में आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित रहेंगे।सांसद चौधरी ने बताया कि नर्मदापुरम जिले में जनजातीय गौरव दिवस का मुख्य आयोजन केसला विकासखंड के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा। उन्होंने जनजातीय समुदाय के उन्नयन के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी साझा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों में सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम हेतु व्यापक स्क्रीनिंग की जा रही है, जिसके तहत अब तक 1,11,744 विद्यार्थियों की जांच हो चुकी है।सांसद ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु जिले में 40 छात्रावास एवं आश्रम शालाएँ संचालित हैं जिनसे 2194 विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं, जबकि तीन विशिष्ट आवासीय संस्थानों में 1156 विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा 3621 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, 3191 को आवास सहायता तथा 3775 जनजातीय परिवारों को वन अधिकार पट्टे स्वीकृत किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में जनजाति उत्कर्ष ग्राम अभियान के तहत 83 गांवों में आदि सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां जनसुनवाई के माध्यम से समुदाय की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। आगामी समय में भी जनजातीय समाज के लिए सुविधाओं का विस्तार प्राथमिकता रहेगा।इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन, उपायुक्त विवेक नागवंशी सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।

Spread the love