ईटखेड़ी पुलिस ने नाबालिग बालक को तीन घंटे में किया बरामद

पुलिस अधीक्षक भोपाल देहात प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. नीरज चौरसिया एवं एसडीओपी ईटखेड़ी मंजू चौहान के मार्गदर्शन में गुमशुदा नाबालिगों की शीघ्र बरामदगी हेतु थाना प्रभारियों को विशेष रूप से सतर्क किया गया है।
इसी क्रम में थाना ईटखेड़ी द्वारा एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग बालक को मात्र तीन घंटे में बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण:

दिनांक 23.06.2025 को फरियादी ने थाना ईटखेड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 22.06.25 को शाम लगभग 07:00 बजे वह अपने बेटे को घर के सामने खेलता छोड़कर पत्नी व छोटे बेटे को लेकर अपने पिता के घर गया था। जब वह लगभग 08:15 बजे वापस आया, तो देखा कि बड़ा बेटा घर पर नहीं था। आसपास, रिश्तेदारोंl और परिचितों के यहाँ तलाश के बाद भी बालक नहीं मिला।

थाना ईटखेड़ी में तत्काल अपराध क्रमांक 215/25, धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और निर्देशानुसार थाना स्तर पर दो विशेष टीमें गठित की गईं।

टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास के क्षेत्रों में परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। कस्बा ईटखेड़ी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच की गई, जिनमें नाबालिग बालक ईटखेड़ी की ओर जाते हुए दिखाई दिया। तत्परता से कार्य करते हुए पुलिस टीम ने क्षेत्र में सघन सर्च अभियान चलाया और बालक को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंपा गया। बालक को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरों पर प्रसन्नता लौट आई और उन्होंने ईटखेड़ी पुलिस टीम का हृदय से धन्यवाद किया।

पुलिस टीम:
इस त्वरित एवं सफल कार्रवाई में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही:
निरीक्षक आशीष सप्रे, उप निरी. नवीन कुमार, उप निरी. रिंकू जाटव, सउनि. अरविंद शर्मा, प्र.आर. अरविंद जाट, सतीश जाट, आर. 514 विष्णु।

Spread the love