तेहरान: ईरान ने एक बार फिर तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या का बदला लेने की बात कही है। ईरानी सेना के कमांडर इन चीफ जनरल अब्दुल रहीम मौसवी ने बुधवार को कहा कि तेहरान में कहा कि इजरायल को बर्बादी से कोई नहीं बचा सकता है। इजरायल ने गुनाह किया है और उसे जल्दी ही इसकी सजा मिलेगी। मौसवी ने दक्षिणी ईरान के शहर बेंदर अब्बास में पत्रकार दिवस के मौके पर आयोजित हुए एक समारोह में बोलते हुए ये बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसमे कोई शक नहीं है कि इजरायल को हम कड़ी और सख्त प्रतिक्रिया देंगे।
इजरायल का खात्मा निश्चित, उसे अब कोई नहीं बचा सकता… ईरानी सेना के कमांडर इन चीफ ने खाई यहूदी देश के महाविनाश की कसम
