शिवपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन का पर्दाफाश, 350 क्वार्टर शराब व बाइक जब्त

सिवनी मालवा (पवन जाट)

नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा अनुविभाग अंतर्गत थाना शिवपुर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दिनांक 1 जनवरी 2026 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।पुलिस के अनुसार थाना शिवपुर में अपराध क्रमांक 01/2026 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। थाना प्रभारी विवेक यादव के निर्देशन में पुलिस टीम ने बनाड़ा बस स्टैंड के पास सिवनी मालवा–बाबरी रोड पर घेराबंदी कर एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।गिरफ्तार आरोपी की पहचान शांतिलाल पिता देवलाल बकोरिया, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम बाबरी के रूप में हुई है। आरोपी अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से 350 क्वार्टर देशी मदिरा मसाला जब्त की है। इसके साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त एसपी शाइन (होंडा कंपनी) मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। जब्त मशरूखा की अनुमानित कीमत करीब 70 हजार रुपये बताई जा रही है।पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह यह शराब इटारसी से खरीदकर सिवनी मालवा क्षेत्र में खपाने के उद्देश्य से ला रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध विधिवत मामला दर्ज कर उसे विवेचना में लिया गया है। साथ ही इस अवैध शराब तस्करी के पीछे सक्रिय नेटवर्क और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश भी की जा रही है।इस कार्रवाई में एएसआई अनिल ठाकुर की विशेष भूमिका रही। उनके साथ प्रधान आरक्षक विशाल, आरक्षक ओमप्रकाश, शिवम, सुनील विश्वकर्मा एवं दीपक शामिल रहे। पुलिस टीम की तत्परता और सूझबूझ से यह बड़ी सफलता मिली है।थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

Spread the love