नई दिल्ली: सोचिए कि आप घर में आराम फरमा रहे हैं और अचानक आपके मोबाइल पर एक मेसेज आता है। यह मेसेज बताता है कि आपके फास्टैग अकाउंट से पैसे कट गए हैं। आपके कोई टोल पार नहीं किया और पैसे कट गए? लुधियाना के एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ। Prinspire Technologies के सीईओ सुंदरदीप सिंह ने एक्स पर अपनी व्यथा शेयर की है। उनका कहना है कि वह घर पर आराम कर रहे थे कि तभी उन्हें फास्टैग अकाउंट से 220 रुपये कटने का मेसेज मिला। पंजाब के किसी टोल प्लाजा पर ट्रांजैक्शन हुआ था। सिंह ने पोस्ट के साथ-साथ मेसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। फास्टैग टोल प्लाजा पर ऑनलाइन फीस कलेक्ट करने का सिस्टम है। इसमें रेडियो फ्रीवेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) के जरिए गाड़ी के मालिक से जुड़े अकाउंट से पैसे कट जाते हैं।
घर पर आराम कर रहा था और फास्टैग से फुर्र हो गए पैसे… सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रही यह पोस्ट
