एचडीएफसी बैंक ने जापानी बैंक के ऑफर को ठुकराया

नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े लैंडर एचडीएफसी बैंक ने अपनी एनबीएफसी कंपनी के लिए 2 अरब डॉलर (करीब 16,773 करोड़ रुपये) एफडीआई निवेश के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। जापान के सबसे बड़े बैंक मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप (MUFG) ने एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज में 20% हिस्सेदारी खरीदने के लिए 2 अरब डॉलर की पेशकश की थी। यह भारत में फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में सबसे बड़ा एफडीआई प्रस्ताव था। लेकिन एचडीएफसी बैंक ने इसे खारिज कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक बैंक के बोर्ड ने आरबीआई के नियमों का पालन करने के लिए एचडीबी के लिस्टिंग प्लान को अपना समर्थन दिया है। माना जा रहा है कि इस फैसले से जापान को निराशा होगी। जापानी सरकार ने इस डील का समर्थन किया था।

Spread the love