थम जाएंगी बंदूकें और मिसाइल, रात में नहीं देख पाएंगे सैनिक… चीन ने चल दी ड्रैगन वाली चाल

नई दिल्ली: चीन ने राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर एक नया खेल शुरू कर दिया है। दुनिया में कई खनिज पदार्थों के उत्पादन में चीन का दबदबा है। उसी दबदबे का फायदा उठाते हुए उसने कई क्रिटिकल मिनरल्स का एक्सपोर्ट बंद कर दिया है। इसी कड़ी में चीन की सरकार ने अब एंटीमनी और उससे संबंधित एलिमेंट्स के एक्सपोर्ट पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है। दुनिया में एंटीमनी के उत्पादन में चीन की हिस्सेदारी पिछले साल 48% थी। यह एक स्ट्रैटजिक मेटल है जिसका इस्तेमाल कई तरह के सैन्य साजोसामान बनाने में होता है। इनमें गोला-बारूद, इन्फ्रारेट मिसाइल, परमाणु हथियार, नाइट विजन गोगल्स, बैटरी और फोटोवॉल्टिक इक्विपमेंट बनाने में होता है।

Spread the love