स्वच्छता अभियान में उजागर हुआ धर्मशाला में छिपा शराब माफिया का अड्डा मातृशक्ति की सजगता से नर्मदापुरम पुलिस की बड़ी कार्रवाई

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम- नर्मदापुरम में रविवार को चल रहे स्वच्छता अभियान के दौरान एक बड़ा खुलासा सामने आया। अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति की महिलाओं ने चित्रगुप्त मंदिर परिसर के नीचे स्थित धर्मशाला की सफाई करते समय भारी मात्रा में अवैध देसी शराब के क्वार्टर छिपाए हुए पाए। महिलाओं ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरी धर्मशाला की तलाशी लेकर शराब की अवैध खेप जप्त की।स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले कुछ समय से धर्मशाला में असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ने की चर्चा थी। अवैध शराब मिलने से यह आशंका सत्य साबित हो गई कि यहां शराब माफिया ने गुप्त अड्डा बना रखा था। मातृशक्ति की जागरूकता और साहस के कारण यह पूरा मामला सामने आ सका।पुलिस ने शराब जप्त कर जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि शराब किसने रखवाई थी और इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब माफिया पर बड़ा असर पड़ा है. यह घटना साबित करती है कि समाज की जागरूक नागरिक शक्ति, विशेषकर महिलाएं, अपराध रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। स्वच्छता अभियान ने न सिर्फ परिसर को साफ किया बल्कि एक अवैध गतिविधि का पर्दाफाश भी किया।

 

Spread the love