इंदौर। इंदौर शहर में कपड़े उतरवा कर चेकिंग करने के मामले में मल्हारगंज पुलिस ने गुरुवार रात शारदा कन्या स्कूल की टीचर पर केस दर्ज कर लिया है। जोन-1 के डीसीपी विनोद कुमार मीना ने इसकी पुष्टि की है। डीसीपी के मुताबिक पुलिस ने जया पंवार को जुवेनाइल एक्ट की धारा 76,79, और धारा 75 में एफआईआर दर्ज की है।
वैशाली नगर निवासी जया पन्नालाल पंवार पर 5 स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाकर उनकी चेंकिग करने की रिपोर्ट मिली है। पुलिस के मुताबिक जांच कमेटी से पत्र व्यवहार में पता चला कि जया पंवार ने लड़कियों के कपड़े उतारवाकर गंभीर मानसिक उत्पीड़न किया है। बालिकाओं का अपमान किया और उन्हें मानसिक ठेस पहुंचाई गई।
इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में भी याचिका लग चुकी है। पहले पुलिस प्रशासन कार्रवाई के पक्ष में नहीं था। कोर्ट द्वारा नोटिस जारी करने पर केस दर्ज किया गया है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक शारदा कन्या स्कूल में टीचर को एक छात्रा द्वारा क्लास में मोबाइल लाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद उसने इस पर आपत्ति जताई और मोबाइल चेक करने के लिए वहां मौजूद पांच छात्राओं को कपड़े उतरवा लिए थे। छात्राएं बार-बार कहती रहीं कि वे मोबाइल नहीं लाईं है, उनके कपड़े ना उतारे जाएं। इसके बाद भी टीचर नहीं मानी और चेकिंग करती रही।
स्कूल प्रिंसिपल पहले इसे सामान्य घटना बता रही थी, लेकिन जब छात्राओं के परिजनों ने विरोध किया तब मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद यह मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया और कोर्ट ने इस मामले में पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।