सिवनी मालवा: कलेक्टर ने मंडी और खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण

 

सिवनी मालवा (पवन जाट)
सिवनी मालवा। कलेक्टर सोनिया मीना ने जिले की कृषि उपज मंडी और खाद वितरण केंद्र का दौरा कर किसानों की सुविधाओं और योजनाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने भावांतर योजना के तहत सोयाबीन की खरीदी प्रक्रिया का निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि किसानों की फसल उचित मूल्य पर खरीदी जा रही हो। उन्होंने मंडी में पंजीयन कक्ष का दौरा कर किसानों के पंजीकरण और कुल बिक्री की जानकारी भी देखी।कलेक्टर ने मंडी में विक्रय हो रही फसलों के नमूने का अवलोकन किया और किसानों व व्यापारियों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मंडी में साफ-सुथरी और गुणवत्ता वाली फसल लाने के लिए किसानों को लगातार जागरूक किया जाए।मंडी निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने खाद वितरण केंद्र का दौरा किया। उन्होंने किसानों को डीएपी के वैकल्पिक उर्वरकों जैसे एनपीके और एसएसपी के उपयोग के बारे में जानकारी दी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वितरण प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो।इसके साथ ही कलेक्टर ने सेवा सहकारी समिति बानापुरा का भी निरीक्षण किया, जहाँ से आसपास के गांवों में खाद की आपूर्ति होती है। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर की जांच की और किसानों को समय पर खाद मिलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान एसडीएम विजय राय, उपसंचालक कृषि जे.आर. हेडाऊ और डीएमओ मार्कफेड देवेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित और उनकी फसल की उचित कीमत सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है और भावांतर योजना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Spread the love