ज्ञानज्योति पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल खपरिया में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव, सांसद-विधायक रहे मुख्य अतिथि

सिवनी मालवा (पवन जाट)
ज्ञानज्योति पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, खपरिया में आज वार्षिक उत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं विधायक प्रेम शंकर वर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, ग्रामीणजनों एवं जनप्रतिनिधियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने सराहा। बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास एवं अनुशासन ने सभी का मन मोह लिया। विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा, संस्कार और अनुशासन के महत्व को समझाते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन में आगे बढ़ने का सबसे मजबूत माध्यम है। उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल परीक्षा तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उन्हें अच्छे संस्कारों और सामाजिक जिम्मेदारियों के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों एवं अभिभावकों से बच्चों को सकारात्मक वातावरण प्रदान करने की अपील की, ताकि वे आत्मनिर्भर एवं सशक्त नागरिक बन सकें। कार्यक्रम के दौरान एक गौरवपूर्ण क्षण भी देखने को मिला, जब ग्राम खपरिया निवासी एवं ज्ञानज्योति स्कूल के पूर्व छात्र, सहायक संचालक वित्त सेवा अधिकारी बने श्री मनोज पाल पिता नर्मदा प्रसाद जी पाल का सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं विधायक प्रेम शंकर वर्मा द्वारा मंच से सम्मान किया गया। श्री पाल की इस उपलब्धि ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया और ग्रामीण अंचल के बच्चों में आगे बढ़ने का उत्साह देखने को मिला। वहीं सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा समाज की नींव होती है और विद्यालय उस नींव को मजबूत करने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं और यदि उन्हें सही शिक्षा, नैतिक मूल्यों एवं उचित मार्गदर्शन के साथ आगे बढ़ाया जाए तो देश और समाज का भविष्य उज्ज्वल होगा। सांसद ने अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके चरित्र निर्माण पर भी ध्यान देने की अपील की तथा विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे शैक्षणिक संस्थान शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान आसपास के ग्रामीणों ने सांसद एवं विधायक को अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपे। खपरिया, कोटलाखेड़ी, काल्याखेड़ी एवं एपी टोला सहित कई गांवों से ग्रामीण प्रतिनिधि ज्ञापन लेकर पहुंचे। विशेष रूप से एपी टोला के आदिवासी ग्रामीणों ने इंदना-चांदना नदी पर पुल अथवा रपटा निर्माण की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि नदी पर स्थायी व्यवस्था न होने के कारण उन्हें प्रतिदिन नदी पार कर आवागमन करना पड़ता है तथा बच्चे भी स्कूल जाने के लिए नदी से होकर गुजरने को मजबूर हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों की बात को गंभीरता से सुनते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और संबंधित विभागों से चर्चा कर आवश्यक कदम उठाने की बात कही। विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने भी जनहित से जुड़े इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में चंदन सिंह परिहार, सुधीर गौर, योगेंद्र राजपूत, सुधीर पटेल, यशवंत पटेल, अजीत मंडलोई, संभू सिंह भाटी, रामकिशोर पटेल, राहुल पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, विद्यालय स्टाफ, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Spread the love