
दिल्ली में पारंपरिक इस्त्री व्यवसाय से जुड़े लोगों को स्वच्छ, सुरक्षित और अधिक प्रभावी आजीविका की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से उद्यम व्यापार द्वारा एक सामुदायिक चर्चा एवं एलपीजी इस्त्री बॉक्स वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सरोजिनी नगर, वल्लभगढ़, मॉडल टाउन, नोएडा और फरीदाबाद से आए बड़ी संख्या में इस्त्री व्यवसायियों एवं आयरनिंग वेंडर समुदाय के सदस्यों ने सहभागिता की।कार्यक्रम का उद्देश्य कोयला आधारित इस्त्री से एलपीजी-चालित आधुनिक इस्त्री बॉक्स की ओर हो रहे परिवर्तन को प्रोत्साहित करना और इसे अपनाने वाले व्यवसायियों के अनुभवों को साझा करना रहा। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपनी दैनिक चुनौतियों, कार्यस्थल की समस्याओं और एलपीजी अपनाने से होने वाले लाभों पर खुलकर चर्चा की।उद्यम व्यापार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे एलपीजी इस्त्री बॉक्स व्यावसायिक उपयोग के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक एवं समय की बचत करने वाले बताए गए। कार्यक्रम में उन इस्त्री व्यवसायियों ने भी अपने अनुभव साझा किए, जो पहले ही एलपीजी तकनीक अपना चुके हैं, वहीं कई नए व्यवसायियों ने भी इस बदलाव में रुचि दिखाई।यह कार्यक्रम द इस्त्री प्रोजेक्ट, जो कि उद्यम व्यापार की एक प्रमुख पहल है, के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस परियोजना का उद्देश्य सड़क किनारे और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत इस्त्री व्यवसायियों को रियायती दरों पर एलपीजी इस्त्री बॉक्स उपलब्ध कराना है, जिससे वे कोयला आधारित प्रणाली से बाहर निकल सकें।एलपीजी इस्त्री अपनाने से:
- ईंधन लागत में लगभग 50 प्रतिशत तक की बचत
- प्रतिदिन औसतन 2 घंटे का समय बचाव
- सेवा की गुणवत्ता एवं कार्य क्षमता में सुधार
- धुएँ के संपर्क में कमी से स्वास्थ्य लाभ
- पर्यावरण संरक्षण में योगदान
जैसे कई महत्वपूर्ण लाभ सामने आए हैं।
पिछले एक वर्ष में ही दिल्ली में 1,300 से अधिक इस्त्री व्यवसायियों ने कोयला इस्त्री छोड़कर एलपीजी-चालित इस्त्री अपनाई है। इससे उनकी उत्पादकता, आय और कार्यस्थल की स्वच्छता में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है।कई व्यवसायियों का कहना है कि अब उनका काम तेज़ी से होता है, ईंधन पर खर्च कम आया है और ग्राहकों की संतुष्टि में भी वृद्धि हुई है। सामुदायिक चर्चा के दौरान यह भी सामने आया कि यह बदलाव न केवल आर्थिक रूप से लाभकारी है, बल्कि इससे पूरे इस्त्री व्यवसायी समुदाय का आत्मविश्वास और भविष्य को लेकर आशाएं भी मज़बूत हुई हैं।देश स्तर पर, द इस्त्री प्रोजेक्ट ने सितंबर 2025 तक इस्त्री व्यवसायियों के लिए कुल 100 करोड़ रुपये की आय वृद्धि सुनिश्चित की है। बीते चार वर्षों में यह पहल एक शहर से बढ़कर पाँच शहरों तक पहुँच चुकी है और अब तक 8,000 से अधिक इस्त्री व्यवसायियों को एलपीजी इस्त्री बॉक्स अपनाने में सहयोग दे चुकी है।आंकड़ों के अनुसार:
- औसतन 25% आय वृद्धि
- प्रतिवर्ष 6,000 टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी
यह उपलब्धियाँ दर्शाती हैं कि आजीविका-केंद्रित और लक्षित प्रयास किस प्रकार बड़े स्तर पर आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय बदलाव ला सकते हैं।
